Gold Jewellery: क्या सोना भी रखे-रखे हो जाता है खराब? जानिये सच

भारत में लोग पीढ़ियों से सोना इकट्ठा करते रहते हैं.

इसे सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि आर्थिक अनिश्चितता और बाजार के उथल-पुथल के बीच भी इसकी वैल्यू बरकरार रहती है.

हालांकि, कुछ लोगों को इस बात का भी डर होता है कि लंबे समय से बिना इस्तेमाल किए सोना रखने से उसमें जंग लग सकता है

सोने को कम तापमान पर पिघलाकर गहने बनाए जाते हैं. सोना कॉमन एसिड्स के साथ मिलकर रिएक्ट नहीं करता है.

यह केवल एक्वा रेजिया (नाइट्रिक एसिड और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का मिश्रण) नामक एसिड में ही घुलता है.

सोने में कभी जंग नहीं लगता. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो यह हवा में उपस्थित सल्फर के साथ इसकी हल्की अभिक्रिया होती है.

कम शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने किसी भी सोने के आभूषण में जंग नहीं लगती. गहने पुराने जरूर हो सकते हैं, लेकिन उनमें जंग लगने का कोईडर नहीं है.