Gold Price: धनतेरस पर सोना-चांदी लेना क्या है 'फायदे का सौदा?

सोना भी पीछे नहीं है. 'सुरक्षित निवेश' की चमक बरकरार है. जहां चांदी ने दौड़ लगाई, वहीं सोना भी रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से चढ़ा.

साल की शुरुआत में जो चांदी 80,000 किलो थी, अब वही 1.50 लाख किलो के पार जा चुकी है. यानी लगभग दोगुना उछाल आया है.

आज 10 ग्राम सोने की कीमत 1.28 से 1.30 लाख के बीच पहुंच चुकी है — यानी करीब 25 परसेंट की बढ़त पिछले साल के मुकाबले.

अगर आप पूजा, उपहार या दीर्घकालीन निवेश के लिए खरीद रहे हैं, तो सोना-चांदी दोनों फायदेमंद साबित हो सकते हैं

लेकिन अगर सिर्फ मुनाफे की लालच में खरीद रहे हैं, तो थोड़ा रुकना समझदारी होगी क्योंकि त्योहारों के बाद बाजार में मुनाफा बुकिंग की लहर आ सकती है

इमली फेम सुंबुल तौकीर की ये खूबसूरत तस्वीरें, लुक देख चौंक जाएंगे आप