Gold Price Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें भाव
बीते कुछ दिनों में देश में सोने और चांदी की कीमत रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद आज इसकी कीमतों में कमी आई है.
अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर हैं. आज यानी 5 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है.
अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.
यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहे हैं. बीते दिन की तुलना में आज, शुक्रवार को सोने-चांदी के दाम घट गए हैं.
देश में 24 कैरेट सोने की कीमत 230 रुपये यानी 0.33% घटकर 69,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, आज चांदी भी सस्ती हो गई. आज चांदी की कीमत 0.13% यानी 100 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.
इसके बाद दोपहर 2:50 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 197.00 अंक 0.28% की गिरावट के साथ 69840.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है.