Gold-Silver Prices Today: सोने की कीमत में लगी आग,चांदी भी हुई महंगी

नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोने की कीमत में गजब की तेजी देखी गई. 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर जून कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव आज 599 रुपये की बढ़त के साथ 91,316 रुपये पर खुला.

 इसका पिछला बंद भाव 90,717 रुपये था.

वहीं अगर चांदी की बात करें, तो इसका भी वायदा भाव तेजी के साथ खुला. 

MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 333 रुपये की तेजी के साथ 1,00398 रुपये पर खुला. 

जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,00065 रुपये था. 

आज चांदी की कीमत 880 रुपये की तेजी के साथ 1,0,0945 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. 

चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के अपने रिकॉर्ड हाई लेवल को छू लिया है. 

बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं L2 Empuraan एक्टर मोहनलाल, बेशुमार दौलत के हैं मालिक