Golden Globe 2026: रेड कार्पेट पर प्रियंका चोपड़ा ने बिखेरा जलवा, पति निक संग की शानदार ट्यूनिंग

83वां गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड्स लॉस एंजेलिस में ऑर्गेनाइज किया गया था.

इस साल प्रियंका चोपड़ा जोनस भी इस सेलिब्रिटी इवेंट का हिस्सा थीं और उन्हें प्रेजेंटर के तौर पर बुलाया गया था.

प्रियंका ने अवॉर्ड शो के रेड कार्पेट पर जैसे ही दस्तक दी सोशल मीडिया की फीड उनकी तस्वीरों से भर गई.

एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ मिनिमल एक्सेसीरिज से उन्होंने लुक में चार चांद लगाया.

निक ने ब्लैक टक्सीडो में कमाल के लग रहे थे. 

 दोनों ने कैमरों के सामने पोज दिया और अपने कैंडिड मूमेंट से मीडिया का ध्यान खींचा.

मकर संक्रांति से पहले पीएम ने जर्मन चांसलर के साथ उड़ाई पतंग, देखिये फोटोज