Google लाया नया फाइंड माई डिवाइस, स्विच ऑफ फोन की ऐसे मिलेगी लोकेशन
सर्च इंजन दिग्गज गूगल ने अपग्रेड फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क को रोलआउट कर दिया है.
यह नई कैपिबिलिटी के साथ आया, जिसके बाद ऑफलाइन या स्विच ऑफ फोन को भी आसानी से सर्च किया जा सकेगा.
अभी इस फीचर को अमेरिका और कनाडा में जारी किया है और जल्द ही दुनिया के अन्य देशों में पेश किया जाएगा.
फाइंड माई डिवाइस का क्राउडसोर्स्ट नेटवर्क पर काम करता है. यह नेटवर्क गुम या चोरी हुए स्मार्टफोन को खोजने में मदद करेगा.
गूगल का फाइंड माई डिवाइस ठीक एप्पल के फाइंड माई नेटवर्क की तरह है.
यह अपग्रेडेड फाइंड माई डिवाइस एंड्राइड 9 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करेगा.
स्विच ऑफ फोन की मिलेगी लोकेशन
नया फाइंड माय डिवाइस मोबाइल के स्विच ऑफ होने के बाद भी उसकी लोकेशन खोजने में मदद करेगा. अभी यह फीचर पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को मिलेगी. हालांकि दूसरे ब्रांड के डिवाइस तक ये फीचर कब तक आएगा, उसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया है.
ऑफलाइन भी करेगा काम
नया फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क यूजर्स के लिए यूजफुल साबित हो सकता है. यह लेटेस्ट अपग्रेड मोबाइल और टैबलेट को ऑफालाइन होने के बाद भी खोजने में मदद करेगा. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स ऑफलाइन मोबाइल को रिंग बजा सकेंगे और गूगल मैप्स पर उसकी लोकेशन भी देख सकेंगे. यह जानकारी टेकक्रंच की रिपोर्ट से मिली.