भारत में Google One ग्राहकों के लिए डार्क वेब पर व्यक्तिगत जानकारी की निगरानी करने और धोखाधड़ी गतिविधियों से बचाने के लिए डार्क वेब रिपोर्ट सुविधा लॉन्च किया था.

यदि किसी यूजर्स की निजी जानकारी जैसे नाम, जन्म तारीख, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस लीक होती है.

क्या है डार्क वेब रिपोर्ट?

तो इसकी जानकारी गूगल देगा. गूगल द्वारा दी गई इन जानकारियों के आधार पर यूजर्स अपने अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकेंगे.

अकाउंट की सुरक्षा सुनिश्चित करें

गूगल के यूजर्स इसकी भी सेटिंग कर सकेंगे कि उन्हें कब-कब और किस तरह की जानकारियों के लीक होने के बाद रिपोर्ट मिले.

सेटिंग करे

गूगल ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल कर लेना है और सुनिश्चित कर लें कि उसमें मेल आईडी लॉगिन हो.

कैसे यूज करें डार्क वेब फीचर

इस स्टेप में प्रोफाइल वाले आईकन पर टैप करना है. यहां डॉर्क वेब रिपोर्ट पर क्लिक कर देना है.

इसके बाद रन स्कैन का ऑप्शन आएगा. जिसे क्लिक कर स्कैन कर ले, इसके बाद आपको पता लग जाएंगा कि, अकाउंट की क्या स्थिति है.

क्या है अकाउंट की स्थिति

स्कैन होने के बाद कुछ जानकारी सामने आती है तो गूगल की तरफ से पासवर्ड को रिसेट करने का ऑप्शन दिया जाता है. यहां से पासवर्ड बदल सकते हैं.

पासवर्ड करे रिसेट

Bigg Boss 17: कुछ खास शर्तो के साथ मिलेगी, बिग बॉस के घर में फोन चलाने की Permission

WATCH MORE