जल्द ही बंद होने वाला है Google Pay, इसी महीने निकाल लें पैसे…

अब कंपनी ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है, अमेरिका में पुरानी गूगल पे ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया है.

यानी अब इसका पुराना वर्जन वर्क नहीं करेगा

होमस्क्रीन पर नजर आने वाली 'GPay' ऐप पुराना वर्जन है जो पेमेंट और फाइनेंस के लिए यूज की जाती थी

रिपोर्ट की के मुताबिक, अमेरिका में GPay 4 जून 2024 से वर्क करना बंद कर देगा.

हालांकि भारत और सिंगापुर के यूजर्स को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है.

क्योंकि दोनों ही जगह पर GPay पूरी तरह वर्क करता रहेगा

गूगल का कहना है कि वह यहां के यूजर्स को समय समय पर अपडेट भी देता रहेगा

हर सेकंड गूगल कितना कमाता है, गिनती सुन रह जाएंगे हैरान…