इंडियन मार्केट में लाइव हुआ Google Pixel 9 Pro Fold फोन, मिलेगी 10 हजार तक की बंपर छूट
इंडियन मार्केट में Google Pixel 9 Pro Fold की पहली सेल आज लाइव हो चुकी है
Google Pixel 9 Pro Fold की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से कर सकते हैं
इस फोल्डेबल फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हो चुकी है
Google Pixel 9 Pro Fold फोन 160 mm Actua display फुल स्क्रीन के साथ आता है.
गूगल फोल्डेबल फोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है
फोन को 4,650 mAh की बैटरी Fast charging और Wireless charging सपोर्ट के साथ आता है
फोन 48MP वाइड, 10.5MP अल्ट्रावाइड और 10.8MP टेलीफोटो लेंस के साथ आता है.
फोन 10 MP dual PD selfie camera के साथ आता है.
Google Pixel 9 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है.
जो ICICI बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो 10,000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी.
पति विराट और दोनों बच्चों के बिना मुंबई लौटीं Anushka Sharma…
Learn more