सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा! 3 साल बढ़ सकती है रिटायरमेंट की उम्र
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के लिए अच्छी खबर है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाई जा सकती है.
मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु में 3 साल की वृद्धि कर सकती है. इसके लिए राज्य कर्मचारी कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़कर 65 साल करने पर शासन विचार करे.
इसमें कहा गया है कि शासकीय सेवकों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 साल से बढ़कर 65 साल करने पर शासन विचार करे.
बता दे कि वर्तमान में प्राध्यापक, चिकित्सक, स्टाफ नर्स एवं अन्य सेवाओं में सेवानिवृत्ति की आयुसीमा 65 साल है.
राज्य सरकार खुद सेवानिवृत्ति आयु में एकरूपता लाने की तैयारी में है, इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने वित्त विभाग से अभिमत मांगा है.
अगर सबकुछ ठीक रहा तो वित्त से अभिमत आने के तत्काल बाद प्रस्ताव को कैबिनेट में लाकर मंजूरी दी जा सकती है.