इन नस्लों के कुत्तों पर भारत में लगेगा बैन, देखें पूरी लिस्ट

देश में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन इंसानों पर कुत्तों के अटैक की खबरें आती हैं. इन घटनाओं में कई मौतें भी हुई हैं.

कुत्तों के हमले में कई छोटे बच्चों की मौत हुई है या वे बुरी तरह घायल हो गए. सोशल मीडिया पर भी ऐसी घटनाओं के वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं.

इन घटनाओं को देखते हुए, केंद्र सरकार ने करीब 25 खतरनाक कुत्तों की नस्लों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी शुरू कर दी है.

केंद्र सरकार ने राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडॉग, रॉटविलर और मॉस्टिफ्स सहित खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है.

पशुपालन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने ऐसी नस्ल के कुत्तों के आयात पर रोक लगाने की सिफारिश भी की है.

राज्यों से अपील करना कि वे क्रॉस ब्रीडिंग और विदेशी नस्ल के कुत्तों का लाइसेंस जारी न करें और उनकी बिक्री पर रोक लगाएं.

दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एक समिति ने केंद्र सरकार को सलाह दी है कि विदेशी नस्ल के कुत्ते भारत की परिस्थितियों में उग्र हो जाते हैं. समिति ने यह भी पाया कि मिक्स और क्रॉस ब्रीड के कुत्तों में भी आक्रामकता का खतरा होता है.

पिटबुल, टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, बोसबोएल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग, कोकेशियान शेफर्ड डॉग, दक्षिण रूसी शेफर्ड डॉग, टॉर्नजैक, सरप्लैनिनैक, जापानी टोसा अकिता, मास्टिफ्स, रॉटवीलर, टेरियर्स, रोडेशियन रिजबैक, वुल्फ डॉग्स, कैनारियो, अकबाश, मॉस्को गार्ड, केन कोरसो, बैंडोग शामिल हैं. 

इन नस्लों के कुत्तों पर लगेगा बैन