हरे या लाल: किस अंगूर में होते हैं ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट? यहां जानें

सर्दियों का मौसम शुरु हो गया है. कुछ दिन बाद ही मार्केट में अंगूर आने लगेंगे.

हरे औल लाल रंग के अंगूर दिखने में तो अच्छे लगते ही है, साथ ही ये खाने में बेहद रसीले और स्वादिष्ट होते हैं.

लेकिन दोनों में से किसमें ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं,चलिए जानते है

हरे और लाल दोनों ही अंगूर में एंटीऑक्सीडेंट की अच्छी मात्रा पाई जाती है.

ये वो तत्व है, जो शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है.

साथ ही इम्यूनिटी बूस्ट कर एजिंग प्रोसेस को भी स्लो करने में हेल्पफुल है.

अगर सिर्फ एंटीऑक्सीडेंट की बात की जाए है लाल अंगूर में ये ज्यादा पाए जाते हैं.

लाल अंगूर में रेस्वेराट्रोल जैसे कम्पाउंड पाया जाता है, जो अंगूर को गहरा रंग देने के साथ ही ज्यादा एंटीऑक्सीडेंट प्रोवाइड करवाता है.

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार: फैमिली कर रही अभिनेता के 90वें बर्थडे सेलिब्रेशन की ये खास तैयारी..