GST 2.0: आज से 50 रुपये सस्ता हुआ पनीर, दूध के भी घट गए दाम

आज से GST 2.0 से लागू होने के बाद आम आदमी को राहत मिली है.

दूध, ब्रेड, पनीर, तेल, साबुन, शैंपू और बच्चों की पढ़ाई के सामान पर टैक्स कम या जीरो हो गया है.

डेयरी प्रोडक्ट्स में बचत

– UHT दूध अब 5% से शून्य जीएसटी में शामिल, 1 लीटर पैक की कीमत 77 रुपये से घटकर 75 रुपये.

– पनीर पर 12% जीएसटी हटाकर शून्य कर दिया गया. 200 ग्राम पनीर अब 90 रुपये की जगह 80 रुपये में मिलेगा.

– मक्खन 500 ग्राम का पैक 305 रुपये से घटकर 285 रुपये में मिलेगा.

– घी पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया. अमूल का 1 लीटर घी अब 650 रुपये की बजाय 610 रुपये में उपलब्ध.

Shardiya Navratri के पहले दिन बन रहे दुर्लभ संयोग, इन राशियों पर बरसेगी माता की कृपा