GST 2.0: फूड और स्नैक्स में राहत, मीठे और चॉकलेट के दाम भी हुए कम....
देश में GST 2.0 22 सितंबर से लागू हो गया है. नवरात्रि के पहले दिन इसे लागू कर सरकार ने आम आदमी के लिए बड़ी राहत दी है.
– ब्रेड और पिज्जा 5% से शून्य जीएसटी में आए, ब्रेड का पैक 20 रुपये की जगह 19 रुपये में मिलेगा.
– पास्ता, नूडल्स, कॉर्न फ्लेक्स 12-18% स्लैब से घटाकर 5% कर दिए गए.
– बिस्कुट और नमकीन पर टैक्स 12-18% से घटकर 5%.
चॉकलेट और मिठाइयां भी सस्ती हो गई हैं. 50 रुपये की चॉकलेट अब 44 रुपये में मिलेगी.
400 रुपये प्रति किलो के लड्डू पर लगने वाला टैक्स 72 रुपये की जगह सिर्फ 20 रुपये होगा.
GST 2.0: आज से 50 रुपये सस्ता हुआ पनीर, दूध के भी घट गए दाम
Learn more