GST 2.0: 22 सितंबर पहले किन चीजों की खरीदारी फायदेमंद, देखिये पूरी लिस्ट
जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत नई दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी.
जिन चीजों पर पहले 12 परसेंट या 28 परसेंट जीएसटी लगता था, उनमें से ज्यादातर अब कम टैक्स स्लैब वाली कैटेगरी में आ जाएंगे.
आइए जानते हैं कि किन चीजों की खरीदारी अभी फायदेमंद है और किन चीजों के लिए 22 सितंबर तक इंतजार करने में ही भलाई है.
इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज-
जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट कर दिया गया है
खेती-बाड़ी से जुड़ी चीजें-
फर्टिलाइजर पर अब 12-18 परसेंट के बजाय अब 5 परसेंट टैक्स लगेगा.
थर्मामीटर और हेल्थ व लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी को 18 परसेंट से घटाकर 5 परसेंट किया जा रहा है.
पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारें, एलपीजी, सीएनजी कारें पर भी जीएसटी को 28 परसेंट से घटाकर 18 परसेंट किया गया है.
ये चीजें हुईं महंगी
सिगरेट, गुटखा, तंबाकू, चबाने वाला तंबाकू, जर्दा, लग्जरी कार, सुपर लग्जरी गुड्स, फास्ट फूड, एडड शुगर और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, पर्सनल यूज वाले एयरक्राफ्ट, कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग जैसी चीजें जल्द ही महंगी हो जाएंगी.