Guru Randhawa New Song: कौन है ये Viral Mask गर्ल, जिसे गुरु रंधावा कर रहे लॉन्च...

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपकमिंग सॉन्ग पैन इंडिया 6 अक्टूबर को आज रिलीज होने वाला है.

इस गाने में सोशल मीडिया की वायरल मास्क गर्ल शामिल हैं. चलिए जानते है 

फीमेल स्टार के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें, तो वो ahsii के नाम से जानी जाती हैं.

ahsii को गुरु रंधावा के साथ ये गाना सोशल मीडिया के जरिए ही मिला है, जिसके लिए सिंगर ने ही उन्हें ऑफर दिया था.

ahsii के बारे में बात करें, तो उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.

ahsii के पोस्ट का ध्यान गुरु रंधावा ने खींचा और उस पर कमेंट करते हुए सिंगर ने लिखा कि चलो शूट करते हैं, किलर परफॉर्मेंस.

कुछ वक्त पहले गुरु रंधावा का गाना अजुल रिलीज हुआ था, जिसमें उन्होंने अपनी एक फैन को कास्ट किया था.

Beautiful IPS Officer India: खूबसूरती में आलिया भट्ट को भी मात देती हैं IPS नवजोत सिमी