ग्वालियर एयरपोर्ट टर्मिनल की खासियत ग्वालियर का राजमाता विजया राजे सिंधिया एयरपोर्ट तकरीबन 500 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह एयरपोर्ट 100 एकड़ के एरिया में फैला हुआ है. सके पहले चरण में 300 करोड़ रुपये खर्च हुए. इस एयरपोर्ट में 1500 यात्रियों की क्षमता है. इस एयरपोर्ट में पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें एक साथ 700 गाड़ियों की पार्किंग की क्षमता है. यहां एक साथ 13 फ्लाइट लैंड कर सकेंगी. इस एयरपोर्ट में 09 एयरबस और 4 एटीआर की जगह भी है. वर्तमान में ग्वालियर से अहमदाबाद, बैंगलोर, दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, मुम्बई व अयोध्या के लिए हवाई उड़ानें उपलब्ध हैं. इस एयरपोर्ट पर आधुनिक चेक इन काउंटर्स, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी लाउंज, स्नैक्स बार, एटीएम, चिकित्सा सुविधा के साथ ही पब्लिक एमेनिटीज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी.