Hair Care Tips : काले लंबे बालों- डैंड्रफ से छुटकारे के लिए नारियल तेल में ऐसे मिलाएं प्याज का रस
कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या को प्रीमेच्योर ग्रेइंग कहा जाता है.
बालों को काला करने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं.
घरेलू नुस्खे बालों को काला करने में बेहद फायदेमंद होते हैं.
प्याज का रस और नारियल तेल भी बालों को काला करने और ग्रोथ के लिए बहुत लाभकारी हैं.
बालों की ग्रोथ बढ़ाए
इसे लगाने से बालों को पर्याप्त पोषण मिलता है जिससे उनकी ग्रोथ अच्छी होती है.
बालों को करे काला
प्याज रस और नारियल तेल को साथ में लगाने से सफेद बालों से जल्दी निजात मिलती है
बालों को मजबूत बनाए
नारियल तेल और प्याज के रस लगाने से बाल लंबे और घने होते है.
डैंड्रफ दूर करे
नारियल तेल और प्याज के रस करीब 30 मिनट तक बालों में लगाकर रखें, उसके बाद शैंपू कर लें इससे डैंड्रफ दूर होता है.
Hair Care Tips: नारियल तेल में ऐसे मिलाएं प्याज का रस, बालों के लिए साबित होगा वरदान… ये सभी समस्याएं होगी दूर
ये भी पढे़...
Learn more