केला (Hair Mask)

बालों की डीप कंडीशनिंग के लिए केले हेयर मास्क लगाए, इसे बनाने के लिए एक केला, और उसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल और 1 चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगा लें.  औऱ आधा घंटा लगाए रखने के बाद सिर धोएं

एपल साइडर विनेगर

मग में पानी भरकर उसमें लगभग 2 चम्मच एपल साइडर विनेगर मिलाएं. बाल धोते समय इस पानी को सिर पर डालें और फिर इसके 5 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें.

दही

2 चम्मच भरकर दही ले एक अंडा, 2 चम्मच ऑलिव ऑयल (Olive Oil) या नारियल के तेल मिस्क करें फिर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखे. डैंड्रफ दूर करने के लिए सादा दही का भी इस्तेमाल कर सकते है.

Aloe Vera Gel

इसका ताजा गूदा बालों पर लगा ले और 20 मिनट रखने के बाद अच्छे से बाल धो लें. इससे आपके बाल सिल्की हो जाएंगे.

शहद

शहद  बालों मुलायम बनाने के साथ-साथ डैंड्रफ भी दूर करता हैं. इस्तेमाल के लिए शहद में ऑलिव ऑयल मिलाएं और बालों पर आधा घंटे लगाने के बाद धो लें.

WATCH MORE

Skin Care Tips: कोरियन Beauty पाने के लिए, रोज रात इन Tips को करें Follow