Hair Care Tips : बालों के हिसाब से करें कंघी का यूज...जानिये आपके लिए क्या सही...

अक्सर हम अच्छे लंबे, घने और स्ट्रॉन्ग बालों की ख्वाहिश तो रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि, आपके बालों के लिए सही कंघी कौन सी है...

अगर आपके बाल काफी ज्यादा घने हैं तो आपको स्टाइलिंग के लिए चौड़े और बड़े ब्रिसल्स वाली कंघी का ही प्रयोग करना चाहिए.

घने बालों के लिए

अगर आपके बाल बेहद पतले हैं, तो आपको अपने बालों के अकॉर्डिंग ही पतले, छोटे और घने बिसल्स वाली स्पेशल कंघी को प्रयोग में लाना चाहिए.

थिन बालों के लिए

कर्ली बालों को बेहद खूबसूरत माना जाता है. इसके लिए नायलॉन के चौड़े बिसल्स वाली कंघी का ही प्रयोग करना चाहिए.

कर्ली बालों के लिए

सीधे लंबे घने बालों का मेंटेनेंस बेहद आसान है, इसके लिए स्पेशल तौर पर नेचुरल ब्रिसल्स वाले कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए.

स्ट्रेट बालों के लिए

WATCH MORE

सिल्की Hair पाने के लिए, बालों में लगाए ये 5 चीजें, दिखेंगा कंडीशनर जैसा असर