Hair care tips:
इस एक मसाले से बढ़ाएं बालों की ग्रोथ और चमक
खूबसूरत बालों की चाह हर महिला को होती है
अगर आप भी बालों की खोई चमक फिर से पाना चाहते हैं और बालों की अच्छी ग्रोथ चाहते हैं तो
आज हम आपको आपके किचन के एक ऐसे मसाले के बारे में बताएंगे जो आपकी बालों के लिए बहुत फायदेमंद होगा
इस मसाले का नाम है चक्रफूल, आइए जानते हैं कैसे इसे बालों में apply करें
चक्रफूल का तेल बनाने के लिए नारियल या जैतून का तेल गर्म करने के लिए रखें
अब इस तेल में चक्रफूल डालकर तेल को धीमी आंच में उबलने दें, ताकि स्टार एनिज के गुण तेल में मिल जाएं
1 घन्टे बाद तेल को छानकर कांच के एक कंटेनर में भर लें और इस तेल से स्कैल्प में मसाज करें
बालों को साफ करने के लिए चक्रफूल का पानी भी यूज़ कर सकते हैं
इसके लिए चक्रफूल को पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें
इसके बाद बालों को शैम्पू करने के बाद इस पानी से बालों से धो लें
आखिर क्यों Reality Show Bigg Boss से दूर भागती हैं Nia Sharma
Learn more