Hair care Tips:  हेल्दी बालों के लिए ट्राई करें ये नाइट हेयर केयर रूटीन…

बदलते मौसम की वजह से हेयर ड्राई और बेजान हो जाते हैं, जिसकी वजह से उनका झड़ना और ज्यादा बढ़ जाता है

ऐसे में जरूरी है कि आप मॉर्निंग रूटीन के साथ-साथ नाइट हेयर केयर रूटीन को फॉलो करना.

इससे बालों को पोषण मिलता है वो हेल्दी रहते हैं चलिए जानते हैं इस रूटीन के बारे में

इसे आपको 30 मिनट तक लगाए रखना है फिर बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर लेना है

केला-एलोवेरा हेयर मास्क

बाल ज्यादा ड्राई हैं तो, सरसों के तेल में मेथी के दाने और करी पत्ते को पकाकर बनाएं गए तेल को लगाए.

हेयर ऑयल से करें चंपी

सोने से पहले बालों में सीरम लगाएं और अच्छे से कॉम्ब करें, ताकि उनमें गाठें न रहें

बालों को कॉम्ब करके सोए

राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में कुछ इस तरह नजर आईं श्लोका मेहता