Hair Fall in Men:  सबसे पहले सिर के बीचोबीच से ही क्यों गायब होते हैं बाल…

कई बार बेहतर लाइफस्टाइल और सही डाइट के बावजूद भी पुरुषों में तेजी से हेयर फॉल होते हैं.

बाल गिरने की शुरुआत होते ही सबसे पहले पुरुषों के सिर के बीचो-बीच के बाल गायब होते हैं.

चलिए जानते हैं क्या है इसका कारण...

पुरुषों में बाल झड़ने का सबसे प्रमुख कारण एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया (Androgenetic Alopecia) है.

इसे मेल पैटर्न बाल्डनेस भी कहते हैं. इसके दो कारण होते हैं. पहला- जेनेटिक और दूसरा- मेल हार्मोन टेस्टोस्टेरोन.

डॉक्टर के मुताबिक, पुरुषों में बाल झड़ने की शुरुआत सिर के बीचो-बीच से होती है, और साइड के बाल गिरते हैं.

पुरुषों में बाल झड़ने का दूसरा कारण स्ट्रेस और न्यूट्रिशन की कमी हो सकती है.

अगर आप ऐसे पानी नहा रहे हैं, जिनमें मिनिरल्स बहुत ज्यादा हैं, तो ये बालों में जम जाते हैं और उसकी ग्रोथ को प्रभावित करते हैं.

हीट स्टीम, ब्लोअर या ड्रायर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी पुरुषों के बाल को सबसे पहले गिराता है.

जो सबको लाए हैं, तुम उनको लाओगे- ईश्वर से डरो साहब, वरना पछताओगे