हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त, जानिये पूजा विधि से लेकर मंत्र तक...

हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.

इस दिन संकटमोचन हनुमान जी का अवतरण हुआ था, इसलिए देशभर में इस दिन उनके जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है.

हनुमान जी का जन्म मंगलवार को हुआ था. इसी वजह से हर मंगलवार हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. इसके अलावा शनिवार भी हनुमान जी को प्रिय

मंगलवार को हुआ था हनुमान जी का जन्म

पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ मंगलवार 23 अप्रैल को तड़के 3:25 मिनट पर होगा, जिसकी समाप्ति बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः: 05:18 मिनट पर होगा

पूजा का मुहूर्त

पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 9.03 बजे से 10.41 बजे तक रहेगा. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.20 बजे से 05.04 बजे तक रहेगा.

इस दिन अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.53 बजे से दोपहर 12.46 बजे तक रहेगा.

हनुमान जन्मोत्सव के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करना अच्छा माना गया है.

पूजा विधि

पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर और चोला अर्पित करना चाहिए.

चमेली का तेल अर्पित करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

अब अबीर, गुलाल, अक्षत, फूल, धूप-दीप और भोग आदि लगाकर पूजा करें. सरसों के तेल का दीपक जलाएं.

हनुमान जी को विशेष पान का बीड़ा चढ़ाएं. इसमें गुलकंद, बादाम कतरी डालें ऐसा करने से भगवान की विशेष कृपा आपको मिलती है.

हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और हनुमान आरती का पाठ करें.

– मेष राशि- ॐ सर्वदुखहराय नम: – वृषभ राशि - ॐ कपिसेनानायक नम: – मिथुन राशि - ॐ मनोजवाय नम: – कर्क राशि  - ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नम: – सिंह राशि - ॐ परशौर्य विनाशन नम: – कन्या राशि - ॐ पंचवक्त्र नम:

राशि अनुसार मंत्र

तुला राशि - ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः – वृश्चिक राशि  - ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नम: – धनु राशि - ॐ चिरंजीविते नम: – मकर राशि - ॐ सुरार्चिते नम: – कुंभ राशि - ॐ वज्रकाय नम: – मीन राशि - ॐ कामरूपिणे नम:

हनुमान जयंती से शुरू होगा, इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम, होगी धन की बारिश