Hanuman Jayanti Special: ऐसा हनुमान मंदिर जहां उतारा जाता है सिरफिरे आशिकों का भूत

हनुमान जी का ये ऐसा धाम है जहां प्रेमियों के सिर से इश्क का भी भूत उतर जाता है.

 महाबली हनुमान का ये स्थान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मौजूद है.

 मंदिर में सिरफिरे आशिकों को लाया जाता है, मतलब जो भी प्रेमी इश्क में गिरफ्तार होते हैं.

 जो लोग मानते हैं कि कोई व्यक्ति किसी के वश में आकर प्रेम में पड़ता है, तो उसके लिए मंदिर में खास पूजा की जाती है.

मंदिर के पुजारी प्रेमियों के परिजनों को कुछ उपाय भी बताते हैं कहते हैं, बताए गए उपायों को अपनाने पर आशिकों के ऊपर से प्यार का भूत उतर जाता है.

 इस वजह से प्रेमी जोड़े यहां आने से डरते हैं, मंदिर में आने वाले भक्तों के उपर जादू-टोना भी काम नहीं आता.

Heatwave: बच्चों को हीट वेव से बचाने के लिए अपनाये ये Tips…