Hanuman Jayanti Special: छत्तीसगढ़ में यहां पेड़ के अंदर से प्रकट हुए थे बजरंगबली

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के लमगांव में अद्भुत संयोग वाला हनुमान मंदिर है.

नेशनल हाइवे के किनारे बसे लमगांव में बजरंगबली का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर को लेकर अद्भुत मान्यताएं हैं.

यहां स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा अपने आप बढ़ती जा रही है.

80 वर्ष पहले यहां एक पेड़ के नीचे लगभग एक फीट से छोटी बजरंगबली की प्रतिमा दिखी थी.

तभी से इस पेड़ के नीचे बजरंगबली की पूजा-अर्चना किया जाने लगा. बाद में लोगों ने यहां भव्य मंदिर बनवा दिया.

पेड़ तो सूख गया, लेकिन बजरंगबली आज भी उसी स्थान पर विराजमान हैं.

एक फीट छोटी मूर्ति इतने वर्षों में बढ़ कर साढ़े तीन फीट से भी अधिक ऊंची हो चुकी है.

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर भूलकर भी न करें ये गलतियां…