Happy Birthday Kumar Vishwas  पिता बनाना चाहते थे इंजीनियर, आज 'काव्य-कुमार पुरस्कार" से सम्मानित है कुमार विश्वास

हिंदी को भारत विश्व तक पुनः स्थापित करने वाले विश्व प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को आज कौन नहीं जानता है.

युवाओं के अत्यन्त प्रिय कवि कुमार विश्वास का मूल नाम 'विश्वास कुमार शर्मा' है.

कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पिलखुवा में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई पिलखुवा के लाला गंगा सहाय विद्यालय में हुई थी.

उनके पिता डॉ॰ चन्द्रपाल शर्मा, R.S.S डिग्री कॉलेज पिलखुआ में प्रवक्ता रहे. उनकी माता श्रीमती रमा शर्मा गृहिणी हैं.

उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे पर उनका मन मशीनों में नहीं साहित्य के क्षेत्र में था और फिर उन्होंने हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया.

कुमार विश्वास की बेहतरीन रचनाओं ने उन्हें युवाओं का अत्यंत प्रिय कवि बना दिया और फिर उन्हें 1994 में 'काव्य-कुमार पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

Bharat Ratan Award: अब तक कितनी महिलाओं को मिला यह सम्मान?