बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे विधायक, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के हरदा के बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री में बीते मंगलवार को भीषण ब्लास्ट हो गया था. जिसमें 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हो गए थे.

हरदा पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट का मामला अब विधानसभा में भी उठा गया है. बजट सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा.

हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले को लेकर हरदा से कांग्रेस विधायक राम किशोर दोगने गले में बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंच गए. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

दरअसल, आरके दोगने Harda Blast का अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिसको लेकर दोगने नकली बम की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे.

Harda Blast मामले को लेकर विधायक ने गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दिया. कहा- 4 लाख रुपए मुआवजे और कलेक्टर एसपी को हटाने से कुछ नहीं होगा.

बता दें, सत्र के दूसरे दिन सदन में हरदा ब्लास्ट का मुद्दा गूंजा. इसी रणनीति के तहत आज विधानसभा पहुंचे हरदा से कांग्रेस विधायक ने अनोखे तरीके से विरोध जताया है.