हार्दिक पंड्या ने महिला क्रिकेटर को दिया ये खास गिफ्ट, वादा किया पूरा...

आईपीएल 2025 के बीच हार्दिक पंड्या का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 इस वीडियो में उन्होंने भारत की एक महिला क्रिकेटर को खास गिफ्ट दिया है. 

पंड्या ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के दौरान इस महिला क्रिकेटर को गिफ्ट देने का वादा किया था.

वीडियो में हार्दिक पंड्या के साथ युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काशवी गौतम नजर आ रही हैं.

AQOpN1HWHIpQKOMX_GvXVrl96OPP6241x19Lf9LlqzbvrrCfarNvp7WuPqO-rme73uztVIU4F7ILNl26rnJJ-gWkFRhUZc1FlaNsTbA

AQOpN1HWHIpQKOMX_GvXVrl96OPP6241x19Lf9LlqzbvrrCfarNvp7WuPqO-rme73uztVIU4F7ILNl26rnJJ-gWkFRhUZc1FlaNsTbA

 काशवी गौतम महिला प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात जायंट्स की टीम का हिस्सा थीं. 

पंड्या ने काशवी गौतम को अपना एक बल्ला गिफ्ट किया है, इस बल्ले पर उन्होंने अपना ऑटोग्राफ भी दिया. 

काशवी पहली बार भारतीय टीम के लिए सेलेक्ट हुईं हैं. 

Baisakhi 2025: बैसाखी का पर्व आज, जानें सिख धर्म के लिए क्यों खास है ये त्योहार