Cricketer ही नहीं बिजनेसमैन भी हैं हार्दिक पांड्या, हर दिन तेजी से बढ़ रही नेट वर्थ...
नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद पांड्या लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं.
हार्दिक पांड्या, एक ऐसा नाम जो इन दिनों अपने करियर से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं.
पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ उनकी शादी टूटने की खबरें लंबे समय से आ रही थीं.
जिस पर हाल ही में विराम लग गया,हार्दिक और नताशा हो गया है.
हार्दिक पांड्या की अनुमानित नेट वर्थ करीब 94 करोड़ रुपये है.
चलिए जानते है कि, भारतीय टीम के इस ऑलराउंड की धन-दौलत का सोर्स क्या है?
हार्दिक (BCCE) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट के जरिए 5 करोड़ रुपये सालाना सैलरी पाते हैं.
हार्दिक पांड्या को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये फीस मिलती है.
वहीं वन डे (ODI) मैच के लिए 6 लाख जबकि एक टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये फीस मिलती है.
क्रिकेट और विज्ञापन के अलावा हार्दिक पांड्या ने अलग-अलग बिजनेस वेंचर्स में भी निवेश किया है.
उन्होंने Aretto, Yu Foodlabs, Bidzapp और LenDenClub में निवेश किया है.
कौन थी मनोज तिवारी की पहली पत्नी? जिसका ‘Mahi’ के साथ है गहरा रिश्ता
Learn more