13 विकेट लेकर मचाई तबाही, हर्षित राणा ने लगातार चौथी बार डेब्यू पर किया ये कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ हर्षित राणा ने चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू किया और अपने किसी भी आईसीसी इवेंट के डेब्यू मैच में ही तीन विकेट झटक लिए.
इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कमाल कर दिया.
अब वो टेस्ट, टी-20I, वनडे के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी तीन विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.
इसी के साथ राणा अब चर्चा में आ गए हैं. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी या किसी भी आईसीसी इवेंट में डेब्यू मैच था.
इससे पहले उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू मैच में तीन-तीन विकेट लिए हैं.
इस तरह से देखा जाए तो हर्षित ने डेब्यू मैच में ही 13 विकेट झटक लिए.