इस भारतीय हसीना पर दिल हार बैठे थे हसन अली, दिलचस्प है Love Story
हसन अली ने भी शोएब मलिक की तरह भारतीय युवती से निकाह किया है
हसन अली और उनकी बेगम शामिया आरजू की लव स्टोरी भी काफी रोचक है
हसन और शामिया की पहली मुलाकात एक डिनर पर हुई थी.
पेशे से एयरोनॉटिकल इंजीनियर शामिया आरजू और हसन अली शायद तब ही एक-दूसरे पर दिल हार बैठे थे.
हसन अली और शामिया का निकाह 20 अगस्त 2019 को दुबई के अटलांटिस पाम जुमेरा पार्क होटल में हुआ था
शामिया एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं.
वह मूल रूप से हरियाणा के पलवल जिले के चंदेनी गांव की रहने वाली हैं.
वो 5 हीरो, जो T20 World Cup के बाद ले सकते हैं संन्यास
Learn more