HDFC Bank ने लोन का बेस रेट में बढ़ोतरी करते हुए ग्राहकों को को बड़ा झटका दिया है.

HDFC बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने लोन बेस रेट में 5 BPS और बेंचमार्क PLR में 15 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. ये दरें 25 सितंबर 2023 से प्रभावी हैं.

बैंक ने MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) की बेंचमार्क सीमांत लागत 10 बीपीएस बढ़ा दी है. ये दरें 7 अक्टूबर 2023 से प्रभावी कर दी गई हैं.

HDFC Bank MCLR   नवीनतम दर

HDFC बैंक के संशोधन के बाद ओवरनाइट MCLR दर 8.55 फीसदी से बढ़कर 9.25 फीसदी हो गई है.

HDFC बैंक का एक महीने का MCLR 10 BPSबढ़कर 8.55 फीसदी से 8.65 फीसदी हो गया है.

तीन महीने की MCLR दर पिछले 8.80 प्रतिशत से 5 आधार अंक बढ़कर 8.85 प्रतिशत हो गई है.

छह महीने की MCLR 9.05 फीसदी से बढ़ाकर 9.10 कर दी गई है.एक साल की MCLR  दर 5 BPS बढ़ाकर 9.15 फीसदी से 9.20 फीसदी कर दी गई है.

1 साल और 2 साल की MCLR  को क्रमश: 9.20 फीसदी और 9.25 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है.

READ MORE

HDFC Bank Hike Loan Interest Rates : बैंक ने लोन धारकों को दिया तगड़ा झटका, ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी, जानिए डिटेल