बचपन से गाए माता के जगराते, आज इस सिंगर का ऑस्ट्रेलिया तक है जलवा

6 जून 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेष में जन्मी नेहा कक्कड़ का बचपन काफी गरीबी में बीता है

लेकिन नेहा के कंठ में बचपन से ही संगीत गुनगुनाने लगा था

नेहा ने छोटी उम्र में ही अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ माता के जगरातों में गाना शुरू कर दिया

साल 2005 में नेहा ने महज 17 साल की उम्र में इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली

साल 2008 में 'मीराबाई नॉट आउट' फिल्म में नेहा को पहली बार गाना गाने का मौका मिला था

इसके बाद नेहा ने 'ब्लू', 'केड़ी', 'तमासू', 'नॉट अ लवस्टोरी' और 'मिस्टर भट्टी ऑन छुट्टी' जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा

नेहा इन दिनों अपने ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न में हुए म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं

ये तो विराट कोहली है! वैसी ही आंखें, सेम दाढ़ी, जानिये कौन है ये शक्स