Health Tips:  जानिये क्या होती है हाई टी और लो टी...

दोपहर की चाय को हाई टी कहा जाता है.

पार्लर और बगीचे में बैठकर आराम से चाय की चुस्की लेने वाले को हाई टी परोसा जाता है.

आजकल वर्किंग लोग शाम के स्नैकिंग को चाय कहते हैं.

लो टी के सुबह के नाश्ते और रात के 8 बजे के खाने के बीच लंबे अंतराल के बीच लिया जाता है.

कुछ ऐसा था हाई टी का इतिहास

दोपहर की चाय की व्यवस्था 19वीं शताब्दी में अमीरों के लिए की गई थी.

जो ब्रिटेन की फैक्ट्री में काम करते थे उनके लिए दोपहर के चाय की व्यवस्था की गई है.

जो ब्रिटेन की फैक्ट्री में काम करते थे उनके लिए दोपहर के चाय की व्यवस्था की गई है.