Hema Malini Birthday: एक्ट्रेस बनना नहीं थी ख्वाहिश, स्क्रीन टेस्ट से पहले नाराज हो गए थे पिता

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' 16 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.

बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी ने सपनों के सौदागर से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया.

तमिल ब्राह्मण परिवार में पली बढ़ी, भरतनाट्यम में पारंगत और सरकारी मुलाजिम की 19 साल की बेटी का रियल से रील तक का सफर आसान नहीं रहा.

तमिल ब्राह्मण परिवार में पली बढ़ी, भरतनाट्यम में पारंगत और सरकारी मुलाजिम की 19 साल की बेटी का रियल से रील तक का सफर आसान नहीं रहा.

हेमा मालिनी एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने जिंदगी का हर किरदार शिद्दत से निभाया, चाहे वो एक्ट्रेस का हो, डांसर का हो, प्रेमिका का हो, पत्नी का हो, मां का हो, या फिर सांसद का.

हेमा मालिनी ने प्यार किया, शादी की और परिवार भी बनाया मगर इन सबके बीच भी वो एक डांसर ही रहीं.

बेटियां ईशा और अहाना जब जन्मदिन पर उनके सामने घुंघरू लेकर बैठती हैं, तो वो उन्हें मां की तरह नहीं, गुरु की तरह देखती हैं.

सोनाक्षी सिन्हा की ये खूबसूरत तस्वीरें: अपने दिलकश हुस्न से बिजलियां गिराती हैं एक्ट्रेस