Hina Khan: बिना विग के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची एक्ट्रेस, फ्लॉन्ट किए अपने छोटे बाल

टीवी दुनिया की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची

जैसे ही एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर एंट्री मारी उनके छोटे बाल देख सभी हैरान रह गए

हिना ने सभी को बताया की बीमारी के बाद उनके बस इतने ही बाल बचे हैं

अवॉर्ड फंक्शन के में पहुंची जहां वो बिना विग लगाए छोटे बाल फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई

हिना को सीधा थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जिसकी जंग वो लड़ रही है

बीमारी को हराकर एक्ट्रेस अपनी ठीक होने की राह पर चल रही हैं

Sikandar Trailer Launch : Rashmika के साथ एज गैप को लेकर Salman Khan ने दिया मजेदार जवाब, कहा- हीरोइन की बेटी के साथ भी काम करेंगे …