हिंदी पत्रकारिता दिवस:  भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा था?

आज हिंदी पत्रकारिता दिवस है। हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है

हिंदी के प्रचार-प्रसार में पत्रकारिता का भी अहम योगदान रहा है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा था

30 मई वो तारीख है जब 'उदन्त मार्तण्ड' नाम से पहला हिन्दी अखबार निकाला गया.

इसे पहली बार 30 मई 1826 को साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर निकाला गया

जिसकी शुरुआत की कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने, जो इस अखबार के लिए प्रकाशक भी थे और संपादक भी

क्या आपका Phone भी हो रहा है गर्म? इन आसान टिप्स को फॉलो कर रखें सुपर कूल