कलकत्ता से क्यों शुरू हुआ था पहला हिन्दी अखबार
30 मई की तारीख भारतीय इतिहास में हिन्दी पत्रकारिता दिवस के तौर पर दर्ज हुई.
यही वो तारीख थी जब ‘उदन्त मार्तण्ड’ नाम से पहला हिन्दी अखबार निकाला गया.
इसे पहली बार 30 मई 1826 को साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर निकाला गया
जिसकी शुरुआत की कानपुर के पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने, जो इस अखबार के लिए प्रकाशक भी थे और संपादक भी.
जिस दौर में इसका प्रकाशन हुआ वो दौर अंग्रेजों का था. कलकत्ता अंग्रेजों का बड़ा केंद्र था. कलकत्ता में अंग्रेजी और उर्दू और दूसरी भाषा के अखबर मौजूद थे
लेकिन हिन्दी भाषा के लोगों के पास उनकी भाषा का कोई अखबार नहीं था.
‘उदन्त मार्तण्ड’ अपने आप में एक साहसिक प्रयोग था, जिसकी पहले अंक की 500 प्रतियां छापी गई थीं.
हिंदी पत्रकारिता दिवस: भारत का पहला हिंदी अखबार कौन सा था?
Learn more