National Science Day 2025: क्‍या है 'रमन इफेक्‍ट' जिसकी वजह से भारत को मिला था पहला Nobel prize

28 फरवरी को विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. 

यही वह दिन है (28 फरवरी 1928)  जब देश के महान वैज्ञानिक सी वी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का आविष्कार किया था

जिसके लिए उन्हें ( 1930) में  नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

 क्‍या है 'रमन इफेक्‍ट' 

रमन इफेक्ट की खोज की खोज करके महान वैज्ञानिक सीवी रमन ने साबित किया था कि अगर कोई प्रकाश किसी पारदर्शी वस्तु के बीच से गुजरता है तो प्रकाश का कुछ हिस्सा विक्षेपित होता है.

जिसकी वेब लेंथ में बदलाव आता है. इस खोज को 'रमन इफेक्ट' के नाम से जाना जाता है.

 उनकी इस खोज के लिए साल 1930 में उन्‍हें नोबेल पुरस्‍कार से नवाजा गया.

 ये विज्ञान के क्षेत्र में भारत को मिलने वाला पहला नोबेल पुरस्कार था. 

सुनीता विलियम्स को इतनी सैलरी देता है NASA, कितनी है नेटवर्थ