होलाष्टक आज से शुरू, अगले 8 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम
आज से होलाष्टक की शुरुआत हो गई है. होली से पहले के 8 दिनों को होलाष्टक कहा जाता है.
इस समय ग्रहों में उग्रता का स्वभाव रहता है. इन 8 दिनों में कुछ खास काम करने की मनाही होती है.
17 मार्च शुरू होलाष्टक फाल्गुन पूर्णिमा यानी 24 मार्च पर समाप्त होगा.
होलाष्टक में गलती से भी न करें ये काम
अगर आप कोई वाहन या सोना-चांदी जैसी कीमती चीजें खरीदना चाहते हैं तो इसे फिलहाल के लिए टाल दें.
यह समय भूमि पूजन, सगाई, गोद भराई, शादी, गृह प्रवेश, 16 संस्कार, यज्ञ, हवन आदि जैसे शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
गृह प्रवेश या भवन निर्माण शुरू करने के लिए भी होलाष्टक का समय शुभ नहीं माना जाता है.
न ही किसी जगह नई नौकरी शुरू करनी चाहिए. इससे व्यावसायिक जीवन में तनाव बढ़ता है.
होलाष्टक में विवाह करने या विवाह की तारीख निश्चित करना भी वर्जित माना जाताा है.