आज से ब्रज में शुरू हुई होली, ठाकुर जी के श्रृंगार और भोग में खास बदलाव

आज वसंत पंचमी का त्योहार है. इस पर्व से ही ब्रज क्षेत्र में होली की विधिवत रूप से शुरुआत हो जाती है

इसके अलावा ठाकुर जी की सेवा और श्रृंगार में भी बदलाव देखने को मिलता है.

वसंत पंचमी से ठाकुर जी के श्रृंगार में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है.

अभी शीत ऋतु की वजह से ठाकुर जी हाथों में दस्ताने और पैरों में मोजे धारण करते हैं.

लेकिन वसंत पंचमी के दिन से यह सब हटा दिया जाता है. इसके बाद ठाकुर जी का पूरा श्रृंगार बसंती रंगों में किया जाता है.

इस दिन ठाकुर जी को विशेष रूप से बसंती भोग अर्पित किया जाता है. बेसन का हलवा, बेसन के मालपुए, कढ़ी जैसे पीले रंग के व्यंजन बनाए जाते हैं.

Gold-Silver Price Today: चांदी-सोने के दाम में तेजी, जानें कितनी हुआ 24, 22 और 18 कैरेट का दाम?