Holi Colour Remove Tips: होली खेलने के बाद ये उबटन लगाकर, त्वचा से निकले रंग

होली पर रंग खेलना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब इसे हटाने की बारी आती है तो रंग आसानी से नहीं निकलता

इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें रंग को हटा सकते है

सामग्री- चंदन पाउडर – 1 चम्मच हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच दही – 2 चम्मच गुलाब की पंखुड़ियां – कुछ पंखुड़ियां शहद – 1/2 चम्मच बेसन – 2-3 चम्मच गुलाब जल – 1-2 चम्मच

बनाने की विधि

– सबसे पहले, एक बर्तन में बेसन और चंदन पाउडर डालें. – इसके बाद, हल्दी पाउडर और गुलाब जल मिलाएं. – अब दही और शहद डालकर एक पेस्ट बना लें. – इसमें गुलाब की पंखुड़ियां डालें और अच्छे से मिला लें. – उबटन तैयार है! इसे अपने चेहरे और शरीर पर अच्छी तरह से लगाएं.

उपयोग की विधि

– उबटन को अपनी त्वचा पर अच्छे से लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. – 15-20 मिनट तक इसे लगा रहने दें, और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

राशि के अनुसार होली के दिन पहनें इन रंग के कपड़े