Hottest Chilli In The World: दुनिया की सबसे तीखी मिर्च, एक बाइट खाते ही खुल जाएंगी दिमाग की बत्ती

दुनिया की सबसे तीखी मिर्च खाना सिर्फ स्वाद का अनुभव नहीं, बल्कि साहस और सहनशीलता की चुनौती भी है.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, वर्तमान में Carolina Reaper दुनिया की सबसे तीखी मिर्च मानी जाती है.

इसकी तीखापन स्केल Scoville Heat Units-SHU 1,569,300 तक पहुंचता है, जो कि आम लाल मिर्च के मुकाबले लाखों गुना तीखा है.

इस मिर्च को खाते ही मुंह और जीभ में एक तीखी जलन होती है, जिससे शरीर तुरंत पसीना छोड़ने लगता है और कानों तक गर्मी महसूस होती है.

तीखी मिर्च खाने से शरीर में एन्डॉर्फिन और एड्रेनालिन तेजी से रिलीज होते हैं. यही कारण है कि लोग इसे खाने के बाद हल्का-सा हाई महसूस करते हैं.

साथ ही मुंह, जीभ, गले और कभी-कभी पेट में भी जलन होती है.

एशिया का यह देश है भारत के लिए सबसे सस्ता, यहां रह सकते हैं राजाओं की तरह