कितना बड़ा है ब्रह्मांड, इसके अंदर क्या-क्या है मौजूद?
आकाश अनंत है, इसका कोई छोर नहीं है.
पहले कोई अंदाजा ही नहीं था कि आखिर ब्रह्मांड कितना बड़ा है.
साल 2016 में आई एक रिपोर्ट की मानें तो ब्रह्मांड करीब 93 अरब प्रकाश वर्ष चौड़ा है.
प्रकाश वर्ष के पैमाने से हम किसी लंबी दूरी को नापते हैं.
क्योंकि इसकी रफ्तार बहुत तेज होती है और वो एक सेकेंड में करीब दो लाख किलोमीटर की दूरी तय कर लेता है.
ऐसे में एक साल में प्रकाश जितनी दूरी तय करता है, उसे ही पैमाना बनाकर नापा जाता है.
अब तक ब्रह्मांड का नक्शा बनाने के लिए छह बार सर्वे हो चुके हैं. इसी से पता चला है कि इसके अंदर 30 से 200 मेगापारसेक्स जितनी लंबी आकृतियां मौजूद हैं.
इसमें आकाशगंगाओं के गुच्छे, आकाशगंगाओं का समूह, अंतरिक्षीय दीवारें, सुपरक्लस्टर्स, ग्रह, तारे, फिलामेंट्स, नेबुला और सुपरनोवा जैसी तमाम चीजें मौजूद हैं.
सलमान खान को फिर मिली धमकी कहा- ‘घर में घुसकर जान से मार देंगे’