IED से कितना खतरनाक होता है RDX, किसके ब्लास्ट से होता है ज्यादा नुकसान?
IED से कितना खतरनाक होता है RDX, किसके ब्लास्ट से होता है ज्यादा नुकसान?
RDX का पूरा नाम Research Department Explosive या Royal Demolition Explosive है.
RDX का पूरा नाम Research Department Explosive या Royal Demolition Explosive है.
यह दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटकों में गिना जाता है. इसे सबसे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में विकसित किया गया था.
यह दुनिया के सबसे खतरनाक विस्फोटकों में गिना जाता है. इसे सबसे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में विकसित किया गया था.
इसकी खासियत यह है कि थोड़ी सी मात्रा भी इतना जबरदस्त धमाका करती है कि पूरा इलाका हिल जाता है.
इसकी खासियत यह है कि थोड़ी सी मात्रा भी इतना जबरदस्त धमाका करती है कि पूरा इलाका हिल जाता है.
आज RDX का इस्तेमाल न केवल सेना करती है बल्कि आतंकवादी संगठन भी इसे अपने IED बमों में भरकर तबाही फैलाने का हथियार बनाते हैं.
आज RDX का इस्तेमाल न केवल सेना करती है बल्कि आतंकवादी संगठन भी इसे अपने IED बमों में भरकर तबाही फैलाने का हथियार बनाते हैं.
IED यानी Improvised Explosive Device, एक तरह का देसी बम होता है
IED यानी Improvised Explosive Device, एक तरह का देसी बम होता है
जिसे आमतौर पर लोहे की पाइप, प्रेशर कुकर या किसी कंटेनर में बनाया जाता है.
जिसे आमतौर पर लोहे की पाइप, प्रेशर कुकर या किसी कंटेनर में बनाया जाता है.
RDX इन सभी में सबसे शक्तिशाली होता है, क्योंकि इसकी विस्फोटक क्षमता लगभग 1.5 गुना ज्यादा होती है.
RDX इन सभी में सबसे शक्तिशाली होता है, क्योंकि इसकी विस्फोटक क्षमता लगभग 1.5 गुना ज्यादा होती है.
यानी अगर TNT किसी जगह को 10 मीटर तक नुकसान पहुंचाता है, तो वही RDX 15 मीटर तक का इलाका तबाह कर सकता है.
यानी अगर TNT किसी जगह को 10 मीटर तक नुकसान पहुंचाता है, तो वही RDX 15 मीटर तक का इलाका तबाह कर सकता है.