स्मृति ईरानी 25 साल पहले कैसे बनी थी तुलसी विरानी, क्या सुना है आपने वो किस्सा

स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी बन दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रही है.

 उनका शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 इसी महीने की 29 तारीख से शुरू हो रहा है, शो स्टार प्लस पर देखने को मिलेगा.

स्मृति ने 25 साल पहले उन दिनों को याद करते हुए बताया- उस समय वो बेहद आर्थिक परिस्थितियों से जूझ रही थीं,शो उन्हें पर्सनैलिटी की वजह से नहीं मिला था.

आगे बताया- 'एकता कपूर के ऑफिस में एक ज्योतिषी जिनका नाम जनार्दन था, बैठे थे.

 उन्होंने मेरी तरफ इशारा करते हुए एकता से कहा कि मैं एक बड़ी स्टार बनूंगी मैं वहां एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करने गई थी, जहां मुझे किसी की बहन का किरदार निभाना था'.

और यही से शुरू हुई तुलसी वीरानी की कहानी  और मुझे 1800 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से  कास्ट करने का फैसला किया.

OTT पर सबसे ज्यादा देखी ये 5 वेब सीरीज, देखिये टॉप लिस्ट पर कौन…