सिर पटका, पत्थर से कुचला, गला घोंटा...उत्तराखंड नर्स रेप-मर्डर केस कोलकाता डॉक्टर हत्याकांड से कितना अलग?
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कार्यरत एक नर्स की रेप के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
महिला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कार्यरत थी और वो उत्तराखंड- उत्तर प्रदेश के बॉर्डर के पास ही रहती थी.
वह 30 जुलाई की शाम को अस्पताल से निकली और सीसीटीवी फुटेज में रुद्रपुर के इंद्रा चौक से ई-रिक्शा लेते देखी गई
लेकिन उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में काशीपुर रोड पर अपने किराए के आवास पर नहीं पहुंची
जहां वह अपने 11 साल की बेटी के साथ रहती थी.
आठ दिन बाद 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस को उसका शव डिबडिबा गांव में उसके घर से लगभग 1.5 किमी दूर एक खाली प्लॉट में मिला.
.जांच टीम ने पीड़िता की चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया है.
आरोपी उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाला है. आरोपी दिहाड़ी मजदूर है पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया है.
नशे में धुत धर्मेंद्र ने पीड़िता को देखा, उसका पीछा किया और उस पर हमला कर दिया
आरोपी ने पीड़िता का फोन और पर्स से 3,000 रुपये भी चुरा लिए.