प्लेयर्स पर करोड़ों खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी आखिर खुद कैसे कमाती हैं...
इंडियन प्रीमियर लीग के हर एक हिस्से से BCCI और फ्रेंचाइजी की कमाई होती है.
IPL की कमाई का मुख्य सोर्स मीडिया राइट्स और ब्रॉडकास्ट राइट्स, टाइटल राइट्स,
विज्ञापन और प्रमोशन से होने वाले रेवेन्यू, लोकल रेवेन्यू यानी टिकट्स और दूसरी चीजों से होने वाली कमाई.
इसके अलावा IPL की प्राइज मनी से भी टीमों को अच्छी कमाई होती है.
ऐसे में जो टीमें टॉप चार में पहुंचती है तो उनके पास प्राइज मनी के जरिए भी कमाने का अच्छा मौका होता है.
ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होने वाली कमाई से फ्रेंचाइजी को आधा हिस्सा मिलता है.
इसके बाद विज्ञापनों और प्रमोशन्स से टीम की बेहतरीन कमाई होती है.
हर टीम की जर्सी, हेलमेट, अंपायर की जर्सी, विकेट, बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन
और लोगो के लिए कंपनियां फ्रेंचाइजी को पैसा देती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं.
IPL का एक मैच हारने पर मालिकों को कितने रुपये का होता है नुकसान…
Learn more