जेल में कैदियों को कैसे हो जाता है HIV...

उत्तराखंड की जेल में HIV एड्स के मामले तेजी से बढ़ें हैं.

 हरिद्वार की जेल में 23 कैदियों को HIV पॉजिटिव हो गया है. 

चलिए जानते है कि आखिर जेल में कैदियों को कैसे HIV हो जाता है.

जेल में रहने वाले कैदियों की HIV समेत कई बीमारियों की जांच की जाती है.

ज्यादातर HIV  पॉजिटिव कैदी 20-30 साल के हैं और उनको ड्रग्स की आदत है.

अगर कोई एक HIV का मरीज इंजेक्शन के जरिए ड्रग्स ले रहा है और वही इंजेक्शन तुरंत दूसरे मरीज ने ड्रग्स के लिए लगा लिया तो HIV फैलता है.

जेल में अगर किसी HIV पॉजिटिव मरीज के साथ बिना प्रोटेक्शन के सेक्सुअल इंटरकोर्ट किया गया हो तो भी HIV फैलता है.

ऐसे में अगर किसी को एचआईवी एड्स हो गया है, तो उसे दूसरे कैदियों के साथ नहीं रखा जाता है. उसको एक अलग बैरक में रखा जाता है.

भूकंप के झटको से कांपा पाकिस्तान, घरों से बाहर भागे लोग, रिक्टर स्केल पर 5.8 थी तीव्रता